ग्वालियर।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लगाए लॉकडाउन के बाद कई परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. पहले जहां सड़क हादसों में कमी आई थी. लेकिन जैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हुई. सड़क हादसे एक बार फिर से होने लगे हैं. चंबल- अंचल का मुख्यालय कहे जाने वाले ग्वालियर शहर में सड़क हादसे साल दर साल बढ़ते जा रहे हैं. ग्वालियर जिले में 15 ब्लैक स्पॉट चिन्हित जगहों पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. ब्लैक स्पॉट पर सबसे ज्यादा एक्सीडेंट का कारण चालकों के द्वारा वाहन को तेजी से चलाना है. इन चौराहों पर सबसे अधिक मोड़ होने के कारण आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं.
ट्रैफिक डीएसपी के मुताबिक ब्लैक स्पॉट पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं, यातायात पुलिस लगातार इन स्पॉट पर निगरानी बनाए रखती है. नो एंट्री में निकलने वाले बड़े वाहन अक्सर हादसों की वजह बनते हैं. इन ब्लैक स्पॉट पर कई सड़कें ऐसी हैं, जो बनी नहीं है, साथ ही इन पर अधिक संख्या में गड्ढे भी हैं, जिसकी वजह से हादसे अधिक होते हैं.
ग्वालियर के 15 ब्लैक स्पॉट
- शिवपुरी लिंक रोड
- गोल पहाड़िया चौराहा
- जीवाजी यूनिवर्सिटी रोड
- झांसी रोड चौराहा
- सिथोली रोड चौराहा
- सिरोल रोड
- पुरानी छावनी
- घाटीगांव
- बहोड़ापुर चौराहा
- बिरला नगर
- मेला रोड चौराहा
- महाराजपुर चौराहा
- गोले का मंदिर चौराहा
- हजीरा चौराहा