ग्वालियर। आर्म रेसलिंग की नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर से 11 सदस्यीय कुश्ती टीम दो दिसंबर को मुंबई के लिए रवाना होगी. मुंबई में 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता 2021 (Three Day National Arm Wrestling Competition 2021) का आयोजन किया गया है. 11 सदस्यीय कुश्ती टीम दो दिसंबर को मुंबई के लिए रवाना होगी
आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में 25 से ज्यादा टीमें लेंगी हिस्सा
देशभर के करीब 25 से ज्यादा टीमें राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता 2021(National Arm Wrestling Championship 2021) हिस्सा ले रही हैं. आर्म रेसलर अपने कोच के साथ स्थानीय जय विलास पैलेस पहुंचे जहां उन्होंने रेसलिंग संस्था के संरक्षक डॉ. केशव पांडे से मुलाकात की.
राजौरी के अमन जरी का अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन
खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई है कि इस नेशनल प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन बेहतर रहेगा और वे ग्वालियर को मेडल दिलाने में कामयाब होंगे. गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब कुश्ती पहलवानों की प्रतियोगिता में सचिन गोयल ने गोल्ड मेडल हासिल किया था. इस बार उन्हें चैंपियन का खिताब मिलने की पूरी उम्मीद है. मुंबई राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता (Mumbai National Arm Wrestling Championship) में महिला और पुरुष के 60,70, 80 और 90 किलो वजन के अलावा महिलाओं के लिए 60 किलो से कम और उससे ज्यादा के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं.