देवास।मध्य प्रदेश के देवास जिले की हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुरा मेंएक व्यक्ति कीमौत के बाद अंतिम यात्रा भी संघर्ष और चुनौतियों से भरी रही. मृतक के परिजन और ग्रामीण बहता हुआ नाला पार कर जैसे-तैसे शवयात्रा निकालकर श्मशान घाट तक पहुंचे. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई कह रहा है यह तस्वीर बदलनी चाहिए.
जान जोखिम में डालकर पहुंचे श्मशान घाट:वायरल वीडियो देवास जिले की हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुरा का बताया जा रहा है, जो शनिवार दोपहर का है. यह अंतिम यात्रा 75 वर्षीय मांगीलाल कुमावत की थी. अचानक हुई बारिश के बाद श्मशान घाट के बीच पड़ने वाला नाला उफान पर आ गया, जिसे पार करने के लिए परिजनों और ग्रामीणों को जान जोखिम में डालना पड़ा, तब जाकर सभी श्मशान घाट पहुंचे. यह नाला दुर्गापुरा-अमरपुरा के बीच बहता है.