मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मां नर्मदा को चढ़ाई चुनरी, पूजा अर्चना के बाद केवटों का किया सम्मान - rajasthan Former chief minister vasundhara raje scindia

मां नर्मदा का पूजन करने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सोमवार को देवास के नेमावर पहुंची.मां नर्मदा के नाभि स्थल पर भगवान सिद्धनाथ का पूजन अर्चन कर मां नर्मदा को चुनरी भी चढ़ाई.

vasundhara raje reached nemavar
नेमावर पहुंची वसुंधरा राजे सिंधिया

By

Published : Apr 18, 2022, 10:09 PM IST

देवास। मां नर्मदा का पूजन करने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सोमवार को देवास के नेमावर पहुंची. मां नर्मदा के नाभि स्थल पर भगवान सिद्धनाथ का पूजन अर्चन कर मां नर्मदा को चुनरी भी चढ़ाई. इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल और वन मंत्री विजय शाह सहित कई नेता इस आयोजन में शामिल हुए.

केवट समाज का सम्मेलन और मां नर्मदा की हो रही है परिक्रमा: देवास सेमां नर्मदा समर्पण परिक्रमा यात्रा प्रारंभ की गई है. यात्रा में महामंडलेश्वर ईश्वरानंद उत्तम स्वामी जी के साथ तपन भौमिक, सीएम शिवराज सिंह चौहान के बड़े भाई नरेंद्र चौहान के अलावा 182 महिला पुरुष मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे हैं. इसी यात्रा के दौरान पड़ाव पर कई तरह के आयोजन व उत्तम स्वामी जी ग्रामीणों से संवाद भी कर रहे हैं. इसी के दौरान नेमावर में केवट समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसी सम्मेलन में शामिल होंगे वसुंधरा राजे यहां पहुंची थी. यहां पहुंचकर उन्होंने नर्मदा के घाट पर पूजा की और कन्याभोज कराकर मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई. उन्होंने घाट पर मौजूद केवटों का तिलककर सम्मान भी किया.

सिंधिया को भेंट किया गया चांदी का मुकुट: इस दौरान कई कार्यकर्ताओं व राजस्थान से आए उत्तम स्वामी जी के शिष्यों से मुलाकात के बाद इंदौर के बंसल परिवार ने वसुंधरा राजे सिंधिया को चांदी का मुकुट भी भेंट किया. जिसे स्वीकार करने के बाद उन्होंने इसे राजस्थान के एक मंदिर को समर्पित कर दिया. नेमावर में हुए इस आयोजन को लेकर सिंधिया ने उत्तम स्वामी और स्थानीय गोटेगांव के विधायक आशीष शर्मा का आभार जताया और उन्हें आशीर्वाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details