मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अस्पताल से 3 दिन की नवजात बच्ची चोरी, परिजनों का हंगामा, सीएमएचओ ऑफिस में जड़ा ताला - dewas collector office road jam

देवास के महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय से तीन दिन की नवजात बच्ची चोरी हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. कलेक्टर ने प्राथमिकता के साथ बच्ची को तलाश करने का आश्वासन दिया लेकिन नाराज परिजन रोड जाम करके बैठ गए. (newborn baby stolen district hospital dewas mp)

dewas newborn baby stolen
देवास अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी

By

Published : Apr 22, 2022, 7:33 PM IST

देवास।महात्मा गांधीजिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां शाजापुर निवासी महिला की 3 दिन की नवजात बच्ची चोरी हो गई. बच्ची चोरी की इस घटना के बाद जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान एसपी भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन आक्रोशित परिजन और सेन समाज के लोगों ने AB रोड़ को जाम लगा दिया. घटना से गुस्साए परिजनों ने सीएमएचओ ऑफिस (CMHO office) में भी ताला जड़ दिया. प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भी हंगामा किया, हालांकि बाद में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है.

परिजनों ने रोड़ जाम कर कलेक्टर कार्यालय में किया हंगामा

सीएमएचओ ऑफिस में जड़ा ताला:बच्ची गुम होने की घटना से पूरे अस्पताल में सनसनी फैल गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल के साथ एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह व एएसपी मनजीत सिंह चावला मौके पर पहुंचे. बच्ची की मां और परिजनों से चर्चा की और अस्पताल परिसर और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश जारी किए हैं. (lock in CMHO office dewas) घटना के संबंध में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बच्ची के परिजनों के साथ ही ड्यूटी डॉक्टर्स से भी बात की.

परिजनों ने किया सड़क जाम

कलेक्टर कार्यालय में हंगामा: पुलिस से जांच किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद भीआक्रोशित परिजन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्टर के केबिन के बाहर खड़े होकर जमकर हंगामा किया. इस बीच कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने परिजनों की बात सुनकर हर हाल में बच्ची की जल्द तलाश करने की बात कही है. कलेक्टर ने खुद इस मामले में 27 टीम का गठन किया गया है. बच्ची को तलाशने के लिए हरसम्भव प्रयास किए जा रहे हैं. कलेक्टर ने परिजनों को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. (dewas collector office road jam)

देवास कलेक्टर कार्यालय में हंगामा

CCTV में बच्चा चोरी करते हुई कैद हुई महिला, ऐसे नाकाम हुई कोशिश

सीएमएचओ को हटाने की मांग : बच्ची के परिजन व अस्पताल की व्यवस्थाओं से नाराज लोग करीब तीन घण्टे तक हंगामा कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. उनका आरोप था कि अस्पताल परिसर के अधिकांश सीसीटीवी (cctv) कैमरे बंद हैं. अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने की वजह से यह घटना हुई हैं. उनकी मांग थी कि सीएमएचओ की लापरवाही की वजह से अस्पताल में अव्यवस्थाएं बढ़ती जा रहीं हैं. इसलिए सीएमएचओ (cmho) को तत्काल हटाया जाए.

परिजनों का आरोप:बच्ची की मां टीना वर्मा ने बताया कि बच्ची को टीका लगा था. इस वजह से वह रात को परेशान हो रही थीं. इसलिए उसे मम्मी (नानी) के पास सुला दिया था. जब सुबह करीब साढ़े तीन बजे देखा तो बच्ची वहां नहीं थी. पिता विशाल वर्मा ने बताया कि वह अस्पताल में बाहर सो रहा था. अचानक बच्ची के गायब होने की खबर मिली. चारों तरफ तलाश करने के बाद भी जब कहीं कोई पता नहीं चला तो लोगों से पूछताछ की. आसपास बैठी महिलाओं ने बताया कि दो पुरुष और एक महिला आई थी. वह आईसीयू (icu) वार्ड की ओर गए थे. पीड़ित पिता के मुताबिक उसने डायल 100 पर भी शिकायत की लेकिन उसे मौके पर कोई सहायता नहीं मिली.

ट्रेन से चोरी हुई सात साल की बच्ची, सहयात्री पर भरोसा करना पड़ा महंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details