देवास।महात्मा गांधीजिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां शाजापुर निवासी महिला की 3 दिन की नवजात बच्ची चोरी हो गई. बच्ची चोरी की इस घटना के बाद जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान एसपी भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन आक्रोशित परिजन और सेन समाज के लोगों ने AB रोड़ को जाम लगा दिया. घटना से गुस्साए परिजनों ने सीएमएचओ ऑफिस (CMHO office) में भी ताला जड़ दिया. प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भी हंगामा किया, हालांकि बाद में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है.
सीएमएचओ ऑफिस में जड़ा ताला:बच्ची गुम होने की घटना से पूरे अस्पताल में सनसनी फैल गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल के साथ एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह व एएसपी मनजीत सिंह चावला मौके पर पहुंचे. बच्ची की मां और परिजनों से चर्चा की और अस्पताल परिसर और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश जारी किए हैं. (lock in CMHO office dewas) घटना के संबंध में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बच्ची के परिजनों के साथ ही ड्यूटी डॉक्टर्स से भी बात की.
कलेक्टर कार्यालय में हंगामा: पुलिस से जांच किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद भीआक्रोशित परिजन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्टर के केबिन के बाहर खड़े होकर जमकर हंगामा किया. इस बीच कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने परिजनों की बात सुनकर हर हाल में बच्ची की जल्द तलाश करने की बात कही है. कलेक्टर ने खुद इस मामले में 27 टीम का गठन किया गया है. बच्ची को तलाशने के लिए हरसम्भव प्रयास किए जा रहे हैं. कलेक्टर ने परिजनों को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. (dewas collector office road jam)