देवास। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के पार्टी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल जघन्य हत्याकांड के पीड़ित परिवार के बीच नेमावर पहुंचा. और पीड़ित परिवार को 5-5 लाख के कुल 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक दिए.
नेमावर हत्याकांड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया था. जिसके बाद आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उनके पास पहुंचा और कुल 25 लाख रुपए का चेक सौंपा.
इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन, विजय लक्ष्मी साधो ,पंचीलाल मेडा ,प्रताप ग्रेवाल ,महेश परमार ,विपिन वानखेड़े , मालवीय ,ग्यारसी लाल रावत ,मनोज चावला, वैजनाथ कुशवाह, मुकेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.