मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Nemavar Murder Case: पीड़ित परिवार को राहत राशि देने पहुंचा कांग्रेस विधायक मंडल

नेमावर हत्याकांड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी, साथ ही मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, जिसके बाद आज कांग्रेस विधायक मंडल ने मृतक के परिजनों को 25 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा.

Nemavar Murder Case
नेमावर हत्याकांड

By

Published : Jul 9, 2021, 10:14 PM IST

देवास। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के पार्टी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल जघन्य हत्याकांड के पीड़ित परिवार के बीच नेमावर पहुंचा. और पीड़ित परिवार को 5-5 लाख के कुल 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक दिए.

कांग्रेस ने मृतक के परिजनों को दी 5-5 लाख रुपए की राशि

नेमावर हत्याकांड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया था. जिसके बाद आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उनके पास पहुंचा और कुल 25 लाख रुपए का चेक सौंपा.

इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन, विजय लक्ष्मी साधो ,पंचीलाल मेडा ,प्रताप ग्रेवाल ,महेश परमार ,विपिन वानखेड़े , मालवीय ,ग्यारसी लाल रावत ,मनोज चावला, वैजनाथ कुशवाह, मुकेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कमलनाथ का शिव'राज' पर बड़ा हमला: नेमावर हत्याकांड की हो CBI जांच, अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

क्या है नेमावर हत्याकांड ?

29 जून को देवास के नेमावर के एक खेत से एक ही परिवार के 5 लोगों के कंकाल निकाले गए थे. यह कंकाल खेत के अंदर 10 फीट नीचे गहरे गड्ढे से मिले थे. यह कंकाल 13 मई से लापता चल रहे आदिवासी परिवार के सदस्यों के थे. जब मामले का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. बताया गया कि परिवार की युवती के आरोपी सुरेन्द्र के साथ प्रेम संबंध थे. युवती जब आरोपी पर शादी का दबाव बनाने लगी, तो उसे रास्ते से हटाने के लिए आरोपी सुरेन्द्र ने युवती सहित उसके परिवार की हत्या कर दी थी, और शवों को खेत में 10 फीट नीचे गाड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details