देवास।जिले में तेज बारिश का दौर जारी है. कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है. जिले के कुछ भागों में तेज बारिश से निचले क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर हैं. दूसरे जिलों में लगातार हो रही बारिश के बाद कई डैमों के गेट खोलने से नर्मदा नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है, नर्मदा नदी का पाट चौड़ा होने के बाद भी अब खतरे के निशान से 4 फीट ऊपर पानी है. (MP Heavy Rain) (Dewas Narmda River) (Nemawar Water Logging)
नर्मदा नदी उफान पर, देवास प्रशासन मुस्तैद नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा:जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश और अन्य जिलों की बारिश के बाद नेमावर में नर्मदा नदी का जलस्तर बीती रात से बढ़ने लगा है. नर्मदा से लगी कुछ सहायक नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. नर्मदा का जलस्तर 889 फीट पर है. यानी की खतरे के निशान से 4 फीट ऊपर है. अगर लेवल बढ़ा तो कई गांवों में बाढ़ जैसे हालत बनेंगे. हालांकि, पुलिस और होमगार्ड का बचाव दल बाढ़ की स्थिति से निपटने लिए पूरी तरह से तैयार है. (MP Heavy Rain) (Dewas Narmda River) (Nemawar Water Logging)
निचली बस्तियों में अलर्ट जारी:लगातार नर्मदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा और खातेगांव अनुविभागीय अधिकारी त्रिलोचन गौड़ के निर्देश पर नेमावर पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पुलिस और होमगार्ड का बचाव दल बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है. निचले इलाके में लगातार लोगों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए जा रहे हैं. (MP Heavy Rain) (Dewas Narmda River) (Nemawar Water Logging)
MP में 20 साल बाद बनी बाढ़ की इतनी भयंकर स्थिति, हर जगह सामान्य से ज्यादा बारिश
प्रशासन मुस्तैद,हर स्थिति पर नजर: एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि नर्मदा जलस्तर को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. अभी तक नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर से कोई जनहानि नही हुई है. नदी का पानी लगातार बह रहा है. अगर जलस्तर बढ़ता है तो निचली बस्तियों में समस्या हो सकती है. इस लिहाज से नेमावर पुलिस प्रशासन की टीम लगातार निचली बस्ती को खाली कराने का कार्य कर रही है. निचले इलाकों में लगातार अनाउंस करवा जा रहा है. सतर्कता रखते हुए पूरी नजर बनी है.(MP Heavy Rain) (Dewas Narmda River) (Nemawar Water Logging)