बालाघाट/देवास। मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिशसे जहां एक तरफ नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं कई जगहों पर सड़कों के धसने से और पुल पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो गया है. लगातार बारिश से बालाघाट में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. जिला मुख्यालय से कई क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है. देवास के अंतिम छोर पर बसे नेमावर में मोक्षदायिनी नर्मदा नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ता नजर जा रहा है, और खतरे के निशान पर पहुंच चुका है. (balaghat bridges collapsed ) (MP Heavy Rain)
बालाघाट में बारिश से तबाही:एन एच 543 बालाघाट नैनपुर रोड पर स्थित पुल छतिग्रस्त हो गया है. इसकी वजह से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. बालाघाट से नैनपुर रोड के मनकुवर नाले में बाढ़ आने से पुल टूट गया है. लामता कुम्हारी के पास पुराने रोड के बने पुल पर ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रख कर निर्माण कार्य कराया गया था, इसकी वजह से मलवा पूरी तरह से बह गया है. यहां पुलिस प्रशासन ने आवागमन बंद कर दिया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. (mp bridges collapsed in flood water)