देवास। लॉकडाउन के बीच देवास पुलिस दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है, एक तरफ जहां सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ अन्य राज्यों से पैदल लौट रहे मजदूरों को खाना भी खिलाया जा रहा है. आज फिर देवास पुलिस ने हजारों लोगों को भोजन कराया और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग मैनेज करने की सलाह दी है.
देवास एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने बताया कि देवास में पिछले कई दिनों से गुजरात से मजदूर लौट रहे हैं, सुविधा ना होने की वजह से ये पैदल ही आ रहे हैं, ऐसे में पुलिस इन सभी लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि सभी को सेनिटाइजर भी दिया जा रहा है, जबकि सोशल डिस्टेसिंग के बारे में भी बताया जा रहा है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. एसपी ने कहा कि रोजाना एक हजार पैकेट भोजन बनाया जा रहा है जो जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर ये संख्या बढ़ाई भी जाएगी.