मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मां तुलजा भवानी के मंदिर में जूते पहनकर घूम रहे थे SDM, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों का फूटा गुस्सा - मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

देवास एसडीएम प्रदीप सोनी (Dewas SDM Pradeep Soni) को माता तुलजा भवानी के मंदिर परिसर में जूते पहनकर घूमते दिखा गया. घटना का वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं.

माता के दरबार में जूते पहनकर पहुंचे SDM,
माता के दरबार में जूते पहनकर पहुंचे SDM,

By

Published : Oct 9, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 4:29 PM IST

देवास(Dewas)।नवरात्रि (Navratri) के 9 दिन शहर की माताजी टेकरी में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. कई किलोमीटर तक नंगे पैर सफर कर श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचते हैं. वहीं जो श्रद्धालु जूते या चप्पल पहनकर आते हैं, उनके लिए प्रशासन द्वारा बकायदा स्टैंड में रखने की व्यवस्था की गई है. लेकिन देवास एसडीएम प्रदीप सोनी (Dewas SDM Pradeep Soni) खुद ही जूते पहनकर बड़ी माता तुलजा भवानी के मंदिर परिसर में घूमते दिखे. मौके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान एसडीएम को दान पेटी पर भी हाथ लगाते देखा गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो देख लोगों में काफी गुस्सा है. एसडीएम से माफी मांगने को कहा जा रहा है.

माता के मंदिर में जूते पहनकर पहुंचे SDM

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

देवास एसडीएम प्रदीप सोनी माताजी टेकरी पर पिछले कई दिनों से नवरात्रि पर्व को लेकर अच्छा कार्य कर रहे थे. लेकिन इस बीच वह श्रद्धालुओं के बीच बड़ी माता मंदिर परिसर में जूते पहनकर ही चले गए. इस दौरान बहुत लोगों ने अधिकारी को जूता पहने हुए देखा, पर किसी ने कुछ भी नहीं कहा. हालांकि बाद में जूते पहने हुए SDM की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

महाकाल मंदिर में युवती ने किया डांस, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल, पुजारियों ने जताई आपत्ति

जिसके बाद लोगों ने जमकर SDM के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली. फेसबुक पर तो कई यूजर्स ने नाराजगी जताते हुए SDM से माफी तक मांगने को कहा दिया.

Last Updated : Oct 9, 2021, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details