देवास(Dewas)।नवरात्रि (Navratri) के 9 दिन शहर की माताजी टेकरी में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. कई किलोमीटर तक नंगे पैर सफर कर श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचते हैं. वहीं जो श्रद्धालु जूते या चप्पल पहनकर आते हैं, उनके लिए प्रशासन द्वारा बकायदा स्टैंड में रखने की व्यवस्था की गई है. लेकिन देवास एसडीएम प्रदीप सोनी (Dewas SDM Pradeep Soni) खुद ही जूते पहनकर बड़ी माता तुलजा भवानी के मंदिर परिसर में घूमते दिखे. मौके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान एसडीएम को दान पेटी पर भी हाथ लगाते देखा गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो देख लोगों में काफी गुस्सा है. एसडीएम से माफी मांगने को कहा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा