मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आसमान से गिरती 'मौत': आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, 4 घायल - देवास में आकाशीय बिजली गिरने से 6 मौत

सोमवार को देवास (Dewas) जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 6 लोगों की मौत (Six People Died) हो गई. मृतकों में एक पुरुष, तीन महिलाएं और दो युवतियां शामिल हैं, जबकि चार लोग घायल भी हुए हैं.

आसमान से गिरती 'मौत'
आसमान से गिरती 'मौत'

By

Published : Sep 27, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 10:19 PM IST

देवास(Dewas)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जोरदार बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है. इस बीच देवास के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 6 लोगों की मौत (Six People Died) हो गई. मृतकों में एक पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान एडीएम महेंद्र कवचे ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. शासन की योजना के मुताबिक, मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है.

इन जगहों पर हुए हादसे

1. सतवास थाना क्षेत्र के मोहाई जागीर गांव में तीन लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों गांव के ही खेत में मौजूद थे. इस दौरान अचानक से बिजली गिरी और एक पुरुष सहित दो युवतियों की मौत हो गई. मृतकों के नाम रामस्वरूप गुर्जर, 18 वर्षीय माया और 19 वर्षीय टीना बताए जा रहे हैं. रामस्वरूप और माया ग्राम डेहरिया के रहने वाले थे, जबकि टीना ग्राम बागनखेड़ा में रहती थी.

2. ग्राम बामनी में भी कुछ ऐसी ही घटना घटी. जहां खेत में काम कर रहे बुजुर्ग मजदूर के ऊपर बिजली गिर गई. इस दौरान बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इस दौरान बिजली गिरने से दीपिका उम्र 17 वर्ष और सावित्री बाई उम्र 40 वर्ष घायल भी हो गए. इसके अलावा खातेगांव थाना क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली गिरने से 36 वर्षीय रेशम बाई की मौत हो गई.

महेंद्र कवचे, एडीएम, देवास

मध्य प्रदेश में 'गुलाब' की आहटः 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना, ओडिशा, बंगाल में भारी बारिश, वज्रपात की आशंका

3. टोंकखुर्द क्षेत्र के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 19 वर्षीय रानी पिता मेहरबान की मौत हो गई है. सोमवार को देवास के सतवास, खातेगांव और टोंकखुर्द क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई. जिसमें करीब 6 लोगों की मौत हो गई.

Last Updated : Sep 27, 2021, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details