मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Dewas illegal Sand Mining: रेत के अवैध खनन और डंपिंग से स्कूली बच्चे परेशान, रास्ते में लगे हैं रेत के ढेर, आंदोलन की तैयारी में ग्रामीण - नर्मदा नदी से हो रहा अवैध खनन

देवास में नर्मदा नदी से रोजाना धड़ल्ले से अवैध रेत खनन किया जा रहा है. इस रेत के डंपिंग गांवों में की जा रही है. खातेगांव में बच्चों के स्कूल जाने वाले रास्ते पर लगभ1 किलोमीटर तक रेत के ढेर लगे हुए हैं. जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशाना है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसे लेकर पुलिस से कई बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है. परेशान ग्रामीणों ने गांव चौपाल लगाकर पूर्व विधायक से भी बातचीत की. जिसके बाद समस्या का समाधान न होने पर गांव वाले बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं. Dewas illegal Sand Mining, Illegal Minning from Narmada River

Illegal Minning from Narmada River
नर्मदा नदी से हो रहा अवैध खनन

By

Published : Sep 3, 2022, 6:25 PM IST

देवास। रेत का अवैध खनन करने वाले माफिया सरकार को करोड़ों का चूना लगाने में जुटी है. माफिया रेत का खनन कर उसे गांवों के आसपास डंप कर रहे हैं. देवाल में भी रोजाना नर्मदा से सैकड़ों ट्रक रेत निकाली जा रही है और गांवों में डंप की जा रही है. इस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रेत की डंपिंग बच्चों के स्कूल के रास्ते पर की गई है. जिससे से स्कूल आने वाले बच्चे भी खासे परेशान हैं. रेत उठाने के लिए यहां आए दिन गाड़ियों, ट्रक और डंपर खड़े रहते हैं जिससे हादसे का डर बना रहता है.इस समस्या को लेकर गांव चौपाल लगाई गई. परेशान ग्रामीण अब बड़ा आंदोलन करने की तेयारी कर रहे हैं. (Dewas illegal Sand Mining)

नर्मदा नदी से हो रहा अवैध खनन

धड़ल्ले से की जारी अवैध रेत खनन: खातेगांव ब्लॉक के ग्राम कोलारी खिड़कियां मार्ग पर कोलारी से खेड़ा मार्ग पर करीब एक किलोमीटर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर रेत माफियाओं ने छीपानेर से लाकर अवैध रेत का भंडारण किया हुआ है. इस रेत को बेचने के लिए डंपर ट्रैक्टर में जब भरते है तो कोई वाहन को निकलने नहीं दिया जाता है. जेसीबी और डंपर चालकों से अगर स्कूल बस के ड्राइवर साइड देने का बोलते हैं, तो विवाद करने लगते हैं. गाली गलौज करने लगते हैं.

Dewas illegal Sand Mining: रेत कंपनी का काला खेल, अवैध खनन से सरकार को करोड़ों का चूना,रेत कंपनी पर करोड़ों बकाया

अवैध रेत का भंडारण करने से ग्रामीण परेशान:इस अवैध रेत खनन की शिकायत ग्रामीणों और गांव के चौकीदारों ने कई बार थाने पर भी की है, पुलिस को इस मामले के बारे में कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. इसी समस्या को लेकर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल और पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बंडावाला ग्राम पंचायत खिड़कियां पहुंचे और जन चौपाल लगाई. उपसरपंच रामभरोस पंवार ने बताया कि ग्राम पंचायत में एक प्रस्ताव पास किया जा रहा है. इस मार्ग पर अब यह अवैध रेत का भंडारण नहीं करने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा. हम ग्रामवासी अब इस सड़क पर अवैध रेत का भंडारण नहीं करने देंगे. उपसरपंच ने बताया कि खनिज विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से यह अवैध रेत का काला कारोबार चल रहा है. (Dewas School Student Troubled from Illegal Minning)

ABOUT THE AUTHOR

...view details