देवास। रेत का अवैध खनन करने वाले माफिया सरकार को करोड़ों का चूना लगाने में जुटी है. माफिया रेत का खनन कर उसे गांवों के आसपास डंप कर रहे हैं. देवाल में भी रोजाना नर्मदा से सैकड़ों ट्रक रेत निकाली जा रही है और गांवों में डंप की जा रही है. इस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रेत की डंपिंग बच्चों के स्कूल के रास्ते पर की गई है. जिससे से स्कूल आने वाले बच्चे भी खासे परेशान हैं. रेत उठाने के लिए यहां आए दिन गाड़ियों, ट्रक और डंपर खड़े रहते हैं जिससे हादसे का डर बना रहता है.इस समस्या को लेकर गांव चौपाल लगाई गई. परेशान ग्रामीण अब बड़ा आंदोलन करने की तेयारी कर रहे हैं. (Dewas illegal Sand Mining)
धड़ल्ले से की जारी अवैध रेत खनन: खातेगांव ब्लॉक के ग्राम कोलारी खिड़कियां मार्ग पर कोलारी से खेड़ा मार्ग पर करीब एक किलोमीटर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर रेत माफियाओं ने छीपानेर से लाकर अवैध रेत का भंडारण किया हुआ है. इस रेत को बेचने के लिए डंपर ट्रैक्टर में जब भरते है तो कोई वाहन को निकलने नहीं दिया जाता है. जेसीबी और डंपर चालकों से अगर स्कूल बस के ड्राइवर साइड देने का बोलते हैं, तो विवाद करने लगते हैं. गाली गलौज करने लगते हैं.