देवास। इलाज के नाम पर प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी और लापरवाही की खबरें अक्सर आती रहती हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर नकेल कसती नजर नहीं आ रही है. मामला देवास के एक प्राइवेट अस्पताल का है, शहर के नमकीन व्यापारी मोहन गुप्ता के पोते पांच वर्षीय दूर्वांग गुप्ता की मौत मामूली पेट दर्द का सही इलाज समय पर न होने से हो गई। परिवार का आरोप है कि अगर समय पर सही इलाज हो जाता तो बच्चे की जिंदगी बच सकती थी.
जानकारी के मुताबिक, गुप्ता परिवार बच्चे को रात मे देवास के कई बड़े प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए, लेकिन सभी ने इलाज और भर्ती करने से मना कर दिया. बच्चे को शुक्रवार को पेट दर्द होने पर एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया था, जहां उन्हें दवा देकर घर भेज दिया गया. रात मे अचानक फिर से दर्द होने पर परिजन बच्चे को लेकर कई निजी हास्पिटल गये, लेकिन सभी ने कोई न कोई बहाना बनाकर, मजबूरी बताकर इलाज से मना कर दिया. इलाज के अभाव में बच्चे की मौत हो गई.
किसी और के साथ न हो ऐसा