देवास। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज के दिन बागली तहसील के चापड़ा चौराहे पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष टिकेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका है. इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
BJP कार्यकर्ताओं ने फूंका पूर्व सीएम का पुतला, गद्दारी का लगाया आरोप - Divisional President Tikendra Pratap Singh
देश के साथ गद्दारी के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका है. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई.
मंडल अध्यक्ष टिकेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ ने देश के साथ गद्दारी की है, जिसके तहत उनके खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने चीन को आयात शुल्क में कटौती करके भारी आर्थिक फायदा पहुंचाने का काम किया था, जिसका खामियाजा आज तक देश के सूक्ष्म और लघु उद्योगों को झेलना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि लघु व्यापार कमलनाथ की इस हरकत के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, क्योंकि यह कारीगार जो घरों में रहकर रोजी-रोटी कमाने के लिए अगरबत्ती, खिलौने, बर्तन बनाते हैं वो अब वह पूरी तरह से ठप पड़ गया है.