देवास। चिड़ावद बरखेड़ा के पास आगरा-बॉम्बे नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां देर रात दो यात्री बसों की टक्कर में करीब 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है. फिलहाल, घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है.
दो बसों की टक्कर में 1 युवक की मौत
दरअसल, एक यात्री बस में पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार यात्री बस ने टक्कर मार दी, इस हादसे के बाद एक बस रोड पर पलट गई, जबकि दूसरी बस खाई में फंस गई. इस बस हादसे में करीब 20 से अधिक यात्री घायल हो गए, जबकि एक युवक की मौत हो गई. घयालों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया. जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है.
मासूम समेत तीन की मौत
उधर, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर एक कार और टैंकर की टक्कर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में रतलाम के एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर चित्तौड़गढ़ हाईवे पर कीर की चौकी से कुछ दूरी पर ये हादसा उस वक्त हुआ, जब कार के आगे चल रहे टैंकर से कार जा टकराई.
जयपुर एक्सप्रेस में मिला राजस्थान के युवक का शव, टॉयलेट के पास दस घण्टे पड़ी रही लाश
हादसे में दो घायल
इस हादसे में जिले के ताल निवासी मयंक आंचलिया (32) भव्य (8) पिता मयंक आंचलिया और 40 वर्षीय विपुल धाकड़ की मौत हो गई, जबकि शरद आंचलिया और कमल गंभीर रूप से घायल हो गए. मयंक आंचलिया और विपुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि भव्य की मौत उदयपुर में उपचार के दौरान हुई.घायलों को उदयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.