छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले के चौरई में एक जंगली सुअर बार - बार शहर में आ रहा है. यहां वो पालतू मादा सुअर के साथ ही रहता है. मंगलवार को वन विभाग व नगरपालिका की टीम ने रेस्क्यू कर जंगली सुअर को पकड़ कर 8 किमी जंगल के अंदर छोड़ दिया था. इससे पहले भी उसे जंगल में छोड़ा गया. लेकिन जंगली सुअर फिर चौरई पहुंच गया है. वह पालतू मादा सुअर के साथ भ्रमण करते दिख रहा है. इसे देखकर पशुपालक दहशत में हैं. वहीं वन और नपा अमला हैरान व परेशान है.
बीते दस दिन से शहर में जंगली सुअर :आमतौर पर जंगली सुअर पालतू सुअरों के साथ नहीं रहता है और एक खतरनाक भी होता है. लेकिन ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि जंगली सुअर पालतू मादा सुअर के साथ लगातार पिछले 10 दिनों से शहर में ही घूम रहा है. इस बारे में रेंजर एचएल सनोडिया का कहना है कि अब जंगली सुअर का रेस्क्यू करने के लिए पेंच पार्क की टीम की मदद ली जाएगी. उन्होंने बताया कि दस दिन से पालतू सुअरों के बीच रह रहे जंगली सुअर की सूचना मिली है. विभागीय अमले द्वारा दो बार जंगली सुअर को जंगल की ओर छोड़ा गया. किंतु वो वापस लौटकर पेंच कालोनी क्षेत्र में ही पहुंच रहा.