मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कमलनाथ ने बीजेपी पर कसा तंज बोले क्या किसी ने भगवान राम का ठेका ले रखा है, मैं धार्मिक कार्यक्रम में जाता हूं तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है

कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि हम धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करना चाहते, उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या किसी ने धर्म का ठेका लिया है, कोई धर्म का एजेंट बन गया है, क्या किसी ने भगवान राम का ठेका ले लिया है. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब में किसी धार्मिक कार्यक्रम में जाता हूं तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है.

bjp does not have distributorship of lord rama
कमलनाथ का बीजेपी पर तंज

By

Published : Apr 14, 2022, 5:40 PM IST

छिंदवाड़ा।4 दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. अंबेडकर जयंती के मौके पर हुए कार्यक्रम में खुद को धर्म प्रेमी बताते हुए बीजेपी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि हम धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करना चाहते, उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या किसी ने धर्म का ठेका लिया है, कोई धर्म का एजेंट बन गया है, क्या किसी ने भगवान राम का ठेका ले लिया है. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब में किसी धार्मिक कार्यक्रम में जाता हूं तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है.

कमलनाथ का बीजेपी पर तंज
चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा में हैं कमलनाथमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक छिंदवाड़ा दौरे पर हैं. यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने सत्कार तिराहा पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी मिले: पूर्व सीएम कमलनाथ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 10 अप्रैल से धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओँ से भी मिलने पहुंचे.आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल में शामिल होते हुए उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अंधी और बहरी हो चुकी है उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता, कुछ सुनाई नहीं देता. 10 दिन से हड़ताल पर बैठीं कार्यकर्ताओं को जूस भी पिलाया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ से कहा कि उनकी यह अनिश्चितकालीन हड़ताल मांगे न माने जाने तक जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details