मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पेड़ से निकली पानी की धार, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ - Water stream is coming out of the tree in Chhindwara

छिंदवाड़ा जिले जुन्नारदेव थाना इलाके में एक प्राकृतिक घटना को लोग चमत्कार मान बैठै हैं और पूजा पाठ करने लगे हैं. प्रशासन और पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए उस पेड़ को कटवा दिया, जिससे पानी की धार निकल रही थी.

Water stream is coming out of the tree in Chhindwara
पेड़ से निकली पानी की धार

By

Published : Jan 12, 2021, 6:28 PM IST

छिंदवाड़ा।जुन्नारदेव थाने से 5 किलोमीटर दूर जमकुंडा के पास एक घटना ने अंधविश्वास को जन्म दिया है. यहां एक पेड़ से निकलती पानी की धार लोग भगवान का चमत्कार मानकर भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.

पेड़ से निकली पानी की धार

छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव थाने से 5 किलोमीटर दूर जमकुंडा के पास एक घटना के बाद यहां लोगों का जामवड़ा लग रहा है. यहां सहजा के पेड़ से पानी की धार निकलने पर लोग प्लास्टिक की खाली बोतल लेकर पेड़ के पास पहुंचने लगे हैं. कुछ लोग इसे भगवान का चमत्कार मानकर कपूर, अगरबत्ती, नारियल लेकर पूजा-पाठ के लिए पहुंच रहे हैं. लोग इस ईश्वरीय चमत्कार मान बैठे हैं और पेड़ से निकल रहे पानी को अपनी अपनी बोतलों में भरने की होड़ मच गई.


जिला प्रशासन और पुलिस ने कटवाया पेड़

बताया जा रहा है कि सहजा का पेड़ खोखला था. पिछले दिनों हुई बारिश की पानी यहां इक्कट्ठा हो गया था और फिर धीरे-धीरे उससे पानी की पतली धार बहने लगी थी. इसे लोग भगवान का चमत्कार मानकर भीड़ लगाने लगे थे, स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने पेड़ कटवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details