छिन्दवाड़ा।भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती सोमवार को अचानक छिंदवाड़ा के जाम सांवली स्थित प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने बजरंगबली की पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद लिया. जाम सावली मंदिर में उमा भारती के पहुंचने की खबर लगते ही स्थानीय भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने उनका स्वागत किया. जाम सावली के प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर से उमा भारती का काफी लगाव रहा है, अक्सर वह बजरंगबली के दर्शन करने वहां आती हैं. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ सहित स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद रहे.
Uma Bharti Liquor Controversy: शराब की दुकान में भगवा झंडा देख भड़कीं उमा भारती, हनुमान जी के दर्शन करने पहुंची थी छिंदवाड़ा - उमा भारती ने शराब भट्टी से भगवा झंडा हटवाया
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार को छिंदवाड़ा के जाम सांवली स्थित प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर पहुंची. उमा भारती ने बजरंगबली की पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद लिया. शराबबंदी को लेकर मुखर रहने वाली उमा छिंदवाड़ा में भी एक्टिव दिखाई दीं और शराब की दुकान पर लगे भगवा झंडे को हटाने के निर्देश दिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दिए.
भोपाल रवाना हुई उमा भारती: जाम सावली मंदिर से दर्शन कर लौटते समय अचानक पिपलानारायणवार पहुंचते ही उन्हें सड़क किनारे देसी विदेशी शराब दुकान पर भगवा झंडा दिखाई दिया. जिसके बाद उन्होंने तत्काल अपनी कार को रुकवाया और शराब दुकान पर लगे भगवा झंडे को यहां से हटाने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. उमा भारती के सख्त तेवर देखकर सभी लोग सकते में आ गये, हालांकि वे तत्काल भोपाल के लिए रवाना हो गईं.
Liquor Ban In MP: शराबबंदी पर उमा भारती के कड़े तेवर, पहले दुकान पर पत्थर अब गोबर फेंककर जताया विरोध