छिंदवाड़ा।जिलेसे नागपुर जाने वाले हाईवे पर आज दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई, ये हादसा सिल्लेवानी घाटी के पास हुआ, हादसे में एक चालक को गंभीर चोटें आईं हैं, जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
दो ट्रक में हुई जमकर भिड़ंत
उमरानाला पुलिस के एस आई विक्रम कुमार ने बताया कि सिल्लेवानी घाट पर दो ट्रक के बीच भीषण हादसा हुआ है, जिसमें एक ट्रक में मिर्चियां भरी हुई थी, तो वहीं दूसरे ट्रक में गेहूं से भरा था. टक्कर के बाद दोनों ट्रक सड़क के बीच में पलट गए, जिसे हटाने के लिए लगभग 2 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी है, पुलिस ने बताया कि एक ट्रक चालक को गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है, घायल ड्राइवर का नाम राजकुमार फतेहपुर निवासी बताया जा रहा है.
सिल्लेवानी घाट पर अक्सर होते हैं हादसे