मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सिल्लेवानी घाटी पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर, घंटों लगा रहा जाम - दो ट्रकों में भीषण टक्कर

छिंदवाड़ा के सिल्लेवानी घाटी पर आज दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं हादसे के बाद हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा.

accident on sylvani valley
हाईवे पर दो घंटे तक लगा रहा जाम

By

Published : Aug 1, 2021, 6:39 PM IST

छिंदवाड़ा।जिलेसे नागपुर जाने वाले हाईवे पर आज दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई, ये हादसा सिल्लेवानी घाटी के पास हुआ, हादसे में एक चालक को गंभीर चोटें आईं हैं, जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

सिल्लेवानी घाटी पर हादसा

दो ट्रक में हुई जमकर भिड़ंत

उमरानाला पुलिस के एस आई विक्रम कुमार ने बताया कि सिल्लेवानी घाट पर दो ट्रक के बीच भीषण हादसा हुआ है, जिसमें एक ट्रक में मिर्चियां भरी हुई थी, तो वहीं दूसरे ट्रक में गेहूं से भरा था. टक्कर के बाद दोनों ट्रक सड़क के बीच में पलट गए, जिसे हटाने के लिए लगभग 2 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी है, पुलिस ने बताया कि एक ट्रक चालक को गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है, घायल ड्राइवर का नाम राजकुमार फतेहपुर निवासी बताया जा रहा है.

हाईवे पर दो घंटे तक लगा रहा जाम

सिल्लेवानी घाट पर अक्सर होते हैं हादसे

छिंदवाड़ा से नागपुर जाने वाले मार्ग पर चलने वाली घाट पर कई बार हादसे होते रहते हैं, जिसमें कई बार लोगों ने अपनी जान तक गवां दी, वहीं चालकों की अनियंत्रित गति के कारण हादसों का मुख्य कारण रहता है, साथ ही बारिश पानी के मौसम में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

सिल्लेवानी घाटी पर हादसा

हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला सहित 70 से अधिक बकरियों की मौत

लगभग 2 घंटे तक लगा रहा जाम, आवागमन हुआ प्रभावित

पुलिस और स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक ट्रक के बीच रास्ते में पलट जाने के कारण जाम लगा रहा, ट्रक को उस साइड हटाने की मशक्कत पुलिस और क्रेन की मदद से हटाया गया, उसके बाद यातायात सुचारू रूप से जारी हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details