छिंदवाड़ा। जिले में चौरई थाना क्षेत्र में हिवरखेड़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान हंसाराम नाम के एक शख्स की तालाब में डूबने से मौत हो गई. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था. 24 घण्टे के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, तालाब में डूबने से हुई दो युवकों की मौत - immersion of durga idols
खरगोन और छिंदवाड़ा जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई.
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
खरगोन जिले के सेगांवा के समीप ग्राम तलकपूरा मे दुर्गा विसर्जन के दौरान एक शख्स की तलकपूरा की तालाब में डुबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि देवी सिंह दोपहर को माता की प्रतिमा का विसर्जन करने गए थे, इसी दौरान वो गहरे पानी में चले गए. पानी अधिक गहरा होने के कारण उनकी डूबने से मौत हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार की उपस्थिति में गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढ कर बाहर निकाला.
Last Updated : Oct 9, 2019, 11:51 PM IST