छिंदवाड़ा। पेंच टाइगर रिजर्व के मोगली अभ्यारण्य (Mowgli Sanctuary) में एक बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद प्रबंधन पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि प्रबंधन ने बाघों की आपसी लड़ाई में मौत की आशंका जताई है. पेंच टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र कुरई के बीट आलेसुर में सुबह 9 बजे गश्ती दल को एक बाघिन का शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी. क्षेत्र संचालक, उप संचालक एवं अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया. कान्हा टाइगर रिजर्व से डाॅग स्क्वाड को बुलाकर आस-पास के वन क्षेत्र का गहन निरीक्षण कराया गया. घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर दो बाघों के आपसी संघर्ष के निशान एवं बाल मिले, जिन्हें फारेंसिक जांच के लिये भेजा गया है. (tigress died in pench tiger reserve)
इस नेशनल पार्क में नजर आएं दुर्लभ काले हिरण, जानें भारतीय संस्कृति में क्या है महत्व