मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भारी बारिश में गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबने से तीन की मौत

छिंदवाड़ा के परासिया में भारी बारिश से एक कच्चा मकान गिर गया. इस घटना में एक महिला सहित दो बच्चों की मौत हो गई.

chhindwara news
छिंदवाड़ा न्यूज

By

Published : Aug 29, 2020, 1:17 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे आम लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. जिले की परासिया तहसील में चांदामेटा पुरानी बस्ती में एक कच्चा मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और दो बच्चे बताए जा रहे हैं.

मकान गिरने से तीन की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां मकान में दबी महिला और बच्चों को बाहर निकालकर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बस्ती के और भी कई घरों में पानी भर गया है, जबकि कई जगहों पर जलभराव की स्थिति होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई मकानों को प्रशासन ने एहतियातन खाली करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details