छिंदवाड़ा। 29 अप्रैल को चौथे चरण में मध्यप्रदेश के 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. जिसमें छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी शामिल है. वहीं चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने गुरूवार को बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
छिंदवाड़ा: बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक - छिंदवाड़ा
29 अप्रैल को चौथे चरण में मध्यप्रदेश के 6 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के चलते बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जहां उन्होंने चुनाव में किस प्रकार से रणनीति तैयार की जाए इसे लेकर चर्चा की.
![छिंदवाड़ा: बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3039777-thumbnail-3x2-accuse.jpg)
इस बैठक में छिंदवाड़ा जिले के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस बैठक में चुनाव में किस प्रकार से रणनीति तैयार की जाए इसे लेकर चर्चा की गई. वहीं लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत द्वारा रणनीति तैयार की गई कि किस प्रकार से चुनाव में कार्यकर्ताओं को संगठित होकर चुनाव प्रचार करना है. साथ ही कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य करने की बात कही है.
बता दें कि छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. यह क्षेत्र कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ रहा है. 1980 से इस सीट से कमलनाथ हर बार लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे है. वहीं इस सीट से सीएम कमलनाथ को केवल एक बार हार मिली है और बीजेपी इस सीट से केवल एक बार ही चुनाव जीत सकी है.