छिंदवाड़ा/शहडोल। रूस और यूक्रेन में जंग छिड़ गई है. ऐसे में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले कई भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इसी बीच प्रदेश के छिंदवाड़ा और शहडोल के बच्चे भी यूक्रेन में फंस गए गए हैं. फंसे हुए बच्चों को बंकर में रखा गया है, जहां से अब बच्चों ने वीडियो बनाकर भेजा है.
कैसे पहुंचे बंकर में
ऐसे में यूक्रेन में फंसे भारत के बच्चों के अब वीडियो सामने आने लगा है जो वहां से निकलना चाह रहे हैं. दरअसल, यूक्रेन के विनितस्या शहर में शहडोल के बुढ़ार निवासी दो एम बी बी एस छात्र भी पढ़ाई कर रहे हैं, जिनका वीडियो सामने आया है. मदद की गुहार लगाते छात्र ने बताया कि, इस समय यूक्रेन के विनितस्या शहर में वह लोग फंसे हुए हैं. सुबह 5 बजे सायरन बजा जिसके बाद कई छात्रों को बंकर मे पहुंचा दिया गया, जिसके बाद वहां से वीडियो बनाकर छात्रों ने अपने परिजनों को भेजा है जो अब वायरल हो रहा है।