मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

यूक्रेन के बंकरों में रह रहे इंडियन स्टूडेंट, परिजनों को वीडियो भेजकर कहा- बहुत बुरा हाल है, कब मिसाइल आ गिरे कुछ पता नहीं - Ukraine crisis Viral Video

रूस और यूक्रेन में जंग छिड़ गई है. ऐसे में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले कई भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इसी बीच प्रदेश के छिंदवाड़ा और शहडोल के बच्चे भी यूक्रेन में फंस गए गए हैं. फंसे हुए बच्चों को बंकर में रखा गया है, जहां से अब बच्चों ने वीडियो बनाकर भेजा है.

Russia-Ukraine crisis
यूक्रेन में बंकर के आसरे भारतीय छात्र

By

Published : Feb 25, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 12:02 PM IST

छिंदवाड़ा/शहडोल। रूस और यूक्रेन में जंग छिड़ गई है. ऐसे में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले कई भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इसी बीच प्रदेश के छिंदवाड़ा और शहडोल के बच्चे भी यूक्रेन में फंस गए गए हैं. फंसे हुए बच्चों को बंकर में रखा गया है, जहां से अब बच्चों ने वीडियो बनाकर भेजा है.

यूक्रेन में बंकर के आसरे भारतीय छात्र

कैसे पहुंचे बंकर में
ऐसे में यूक्रेन में फंसे भारत के बच्चों के अब वीडियो सामने आने लगा है जो वहां से निकलना चाह रहे हैं. दरअसल, यूक्रेन के विनितस्या शहर में शहडोल के बुढ़ार निवासी दो एम बी बी एस छात्र भी पढ़ाई कर रहे हैं, जिनका वीडियो सामने आया है. मदद की गुहार लगाते छात्र ने बताया कि, इस समय यूक्रेन के विनितस्या शहर में वह लोग फंसे हुए हैं. सुबह 5 बजे सायरन बजा जिसके बाद कई छात्रों को बंकर मे पहुंचा दिया गया, जिसके बाद वहां से वीडियो बनाकर छात्रों ने अपने परिजनों को भेजा है जो अब वायरल हो रहा है।

यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर

ऐसे है यूक्रेन के हालात
यूक्रेन में फंसे छिंदवाड़ा के प्रत्यूष के पिता ने बताया कि, बच्चे बहुत डरे हुए हैं कल उनकी फ्लाइट थी लेकिन फ्लाइट कैंसिल हो गई और अब वह वहीं पर एक बंकर में छिपे हुए हैं. हालत यह है कि वहां से उन्हें अब खाने के लिए भी कुछ नहीं मिल रहा है. बच्चों के पास जो कुछ बचा पैसा है उससे ही कुछ भी खरीद कर खाने को मजबूर है. लगातार धमाकों से बच्चे परेशान हैं जिसके चलते प्रत्यूष के पिता ने भारत सरकार सहित स्थानीय सांसद नकुल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से बच्चों को सुरक्षित घर लाने के लिए अपील की है.

Last Updated : Feb 26, 2022, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details