भोपाल। मध्य प्रदेश के पुरातत्व विभाग में प्रथम श्रेणी के तकनीकी रसायनिक अधिकारी जिनका पुरातत्व सर्वेक्षण में अहम योगदान होता है, 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, ऐसे में सितंबर माह से उच्च अधिकारी के तौर पर केवल कमिश्नर के अलावा सभी प्रथम श्रेणी के सभी पद खाली हो जाएंगे, वहीं द्वितीय श्रेणी के पदों पर ही अधिकारी मौजद होंगे
रिसर्च करने वाले अधिकारी ही नहीं होंगे मौजूद
पुरातत्व विभाग के कार्यों के लिये अब केवल तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से ही काम चलाना होगा, मध्यप्रदेश में सैकड़ों निर्माण और खुदाई के काम हो रहे हैं, जिसमें एक महाकाल मंदिर का भी कार्य मौजूद है, ऐसे में जिम्मेदार तकनीक अधिकारी नहीं होने से काम प्रभवित होना तय है. दरअसल प्रथम श्रेणी के अधिकारियों की भर्ती मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा की जाती है, विभाग द्वारा कई बार सरकार को लिखित में जानकारी भेजी जा चुकी है, लेकिन लंबे समय से कैबिनेट से पद स्वीकृत नहीं होने के चलते भर्ती नहीं हो पाई है.