छिंदवाड़ा।भले ही छिंदवाड़ा जिले में पिछले 17 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं आया हो, लेकिन जिस सुस्ती के साथ प्रशासनिक अमला काम कर रहा है उससे छिंदवाड़ा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है. छिंदवाड़ा जिले की आबादी 20 लाख से ज्यादा है और अब तक स्वास्थ्य अमले ने मात्र 345 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिसमें से 5 सैंपल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 1 की मौत हो चुकी है, जब इतनी आबादी है तो स्वास्थ्य अमला इतने कम सैंपल जांच के लिए किन आधार पर भेज रहा है. इन्हीं लापरवाही और जिले में कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों पर ईटीवी भारत ने सीएमएचओ प्रदीप मोजेस से बातचीत की..
कितना सुरक्षित है छिंदवाड़ा, सीएमएचओ प्रदीप मोजेस ने दी जानकारी - Chhindwara news
कोरोना संक्रमण को लेकर छिंदवाड़ा में हो रही लापरवाही और जिले में कोरोना के रोकथाम को लेकर की जा रही तैयारियों पर ईटीवी भारत ने सीएमएचओ प्रदीप मोजेस से बातचीत की..
कितना सुरक्षित है छिंदवाड़ा
अब तक जिले में 5 संक्रमित, 1 की मौत
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 5 मरीज मिले हैं जिसमें से पहले मरीज की मौत हो चुकी है और 2 मरीज पूरी तरीके से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. हालांकि 2 लोगों का अभी भी इलाज जारी है, छिंदवाड़ा जिले में मिले सभी मरीज पहले संक्रमित जिसकी मौत हो चुकी है उसके संपर्क के ही हैं.