छिंदवाड़ा।रक्षाबंधन के पर्व पर जहां बहन भाई के पर्व को लेकर बाजारों में रौनक नजर आ रही है, वहीं जिला जेल में कैद लगभग 698 कैदियों की कलाइयां सूनी रहीं, बता दें कि छिंदवाड़ा जेल में 673 पुरुष कैदी हैं, और 25 महिलाएं 4 बच्चे हैं, जिन्हें कोरोना संक्रमण के चलते भाईयों को बहनों से तो बहनों को भाईयों से मिलने नहीं दिया गया.
कैदियों की कलाई रही सूनी, नहीं हुई विशेष मुलाकात
रक्षाबंधन का पर्व भाई बहनों के लिए अटूट प्यार का रिश्ता होता है, जिसमें बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं, लेकिन जिला जेल में बंद लगभग 698 कैदियों की कलाइयां सूनी रह गई, कोरोना संक्रमण काल के चलते विशेष मुलाकात लगभग 2 सालों से बंद है.
ईटीवी भारत पर बहनों ने बताया अपना दुख
जिला जेल में बंद दो भाइयों को राखी बांधने आईं बहन ने ईटीवी भारत से अपना दुख साझा किया, बहने ने बताया कि उसका भाई दहेज प्रताड़ना के जुर्म में जेल में बंद है, वहां उन्हें राखी बांधने के लिए आई थी, लेकिन शासन के आदेश के चलते विशेष मुलाकात पर प्रतिबंध है, वही बहने रक्षाबंधन के दिन बिना भाइयों को देखें और राखी बांधी थी वहां से मायूस लौटना पड़ा वहीं बहनों की आंखें भी छलक आई