मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Shardiya Navratri 2022 : 26 सितंबर से नवरात्र प्रारंभ, लाल रंग से माता रानी क्यों होती हैं प्रसन्न, देखें Video - शारदीय नवरात्रि पूजा

नवरात्रि हिंदुओं के बीच सबसे शुभ और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. नौ दिनों तक चलने वाला यह त्योहार मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा के लिए समर्पित है. जानिए पंडित चंद्रप्रताप द्विवेदी से कि माता रानी को लाल रंग से क्यों है प्यार. ये भी जानिए कि नवरात्रि के दौरान किस तरीके से माता को प्रसन्न करें. Shardiya Navratri 2022, Maa Durga Puja Vidhi, Mata Rani Love Red Color

Shardiya Navratri 2022
शारदीय नवरात्रि 2022

By

Published : Sep 24, 2022, 5:02 PM IST

छिंदवाड़ा।सोमवार 26 सितंबर 2022 से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों को पूजा जाता है, इसमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमात, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. यह नवरात्रि के त्योहार को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ लोग मनाते हैं. हर कोई मां की भक्ति में डूबकर मां की आराधना करता है. माता रानी को लाल रंग से बेहद प्यार है. आखिर क्यों माता रानी को लाल रंग भाता है, जानिए इसके बारे में पंडित चंद्रप्रताप द्विवेदी से,

26 सितंबर 2022 से शारदीय नवरात्र प्रारंभ

माता रानी को सबसे ज्यादा प्रिय है लाल रंग:माता जी को लाल सिंगार के साथ ही लाल वस्तु पसंद है. इसके पीछे का कारण पंडित जी बताते हैं कि, किसी भी शुभ अवसर पर चाहे शादी विवाह हो या फिर अन्य कार्य लाल कपड़े ही उपयोग किए जाते हैं. लाल सिंदूर लगाने के पीछे का एक वैज्ञानिक कारण भी है. माताओं की मस्तिष्क में एक रक्त वाहिका होती है, उसके ऊपर जब सिंदूर का लेप लगता है तो शीतलता प्रदान करता है और माता अगर शांत रहेंगी तो उनकी संतान हमेशा शांत चित्त रहती है. इसीलिए लाल सिंदूर लगाया जाता है. इसी तरह पुरुषों में माथे पर लाल तिलक लगाया जाता है कि जहां पर तिलक लगाया जाता है, तीसरा नेत्र कहा जाता है यानी ज्ञान का चक्षु और आज्ञा चक्र भी कहते हैं. यहां पर अगर सिंदूर का लेपन करें तो इससे बुद्धि में विकास होता है इसलिए तिलक लगाने का असर होता है. पंडित का कहना है कि माता जब क्रोध अवस्था में थी तो उन्होंने कई असुरों के मुंड काटे थे, और रक्त रंजित हुई थी. रक्त भी लाल रंग का होता है इसलिए माता जी को लाल रंग बेहद पसंद है.

Shardiya Navratri 2022: हर शुभ काम के पहले इस मंदिर में शीश झुकाता है सिंधिया परिवार, जानिए मांढरे की माता पूरी कहानी

जागरण का पर्व होता है नवरात्रि: माता की आराधना करने वाले पंडित चंद्र प्रताप द्विवेदी का कहना है कि, नवरात्रि का पर्व जागरण का पर्व होता है. जागरण अलग अलग तरीके से होता है. कोई मातारानी का मंत्र जाप करता है तो कोई हवन पूजन करता है. कोई जवारे लगाता है. 9 दिनों तक अलग-अलग तरीके से लोग भक्ति भाव में डूबते रहते हैं.

माता की आराधना के दौरान रहें प्रसन्न:पंडित चंद्र प्रताप द्विवेदी का कहना है कि जिस प्रकार एक मां अपनी संतान को प्रसन्न देखकर खुद भी खुश होती है, उसी तरह मां दुर्गा भी अपने भक्तों को देखकर प्रसन्न होती है. इसलिए जब भी मां की आराधना करें तो किसी प्रकार का मन में द्वेष, क्लेश और परेशानी ना हो. माता की आराधना के दौरान प्रसन्न चित्त रहकर ही पूजा-अर्चना करें. अगर आप प्रसन्न रहेंगे तो माता जी स्वयं ही खुश हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details