मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कमलनाथ के विधायक ने सीएम शिवराज की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा का कराया विकास - mp Minister Sukhdev Panse Statement

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ और पूरी कांग्रेस छिंदवाड़ा के साथ भेदभाव का आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन कमलनाथ के विधायक ने मुख्यमंत्री के शिवराज सिंह चौहान की छिंदवाड़ा में विकास को लेकर तारीफ की है. (Appreciation of development work on Shivraj government)

Sukhdev panse statement
सुखदेव पांसे का बयान

By

Published : May 22, 2022, 11:09 PM IST

छिंदवाड़ा। आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी मैदान में है. कांग्रेस के नेता अलग-अलग बैठक कर जनता का दिल जीतने का प्रयास कर रहे हैं. परासिया विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस नेताओंं के साथ संगठन पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. चुनावी रणनीति बनाई गई, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा छिंदवाड़ा में किए गए विकास की तारीफ कर दी है. (Former Minister Sukhdev Panse Statement)

सुखदेव पांसे का बयान

विकास कार्यों की सराहना: छिंदवाड़ा जिला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है. कई विकास कार्यों को लेकर छिंदवाड़ा जिले में शुरुआत की गई थी. छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की बात हो या जेल की या अन्य विकास कार्यों की सभी कार्यों में बजट में कटौती का शिवराज सिंह चौहान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आरोप लगा चुके हैं. कमलनाथ छिंदवाड़ा के साथ जानबूझकर भेदभाव किए जाने की भी बात कह चुके हैं, लेकिन बैठक के दौरान कमलनाथ सरकार में रहे पूर्व पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने शिवराज सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना कर दी है.

कमलनाथ बोले- परमानेंट ठेला चलाएंगे सीएम शिवराज, ओबीसी आरक्षण और पेट्रोल-डीजल के दामों पर भाजपा को घेरा

छिंदवाड़ा हर मामले में नंबर वन: इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता छिंदवाड़ा के पूर्व प्रभारी मंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री की कृपा दृष्टि से कमलनाथ की कृपा दृष्टि से और सांसद की कृपा दृष्टि से छिंदवाड़ा हर मामले में नंबर वन है. आगामी समय में होने वाले चुनाव को लेकर नेता कार्यकर्ताओं से बातचीत की और घर-घर पहुंचकर नागरिकों से संपर्क करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details