छिंदवाड़ा। आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी मैदान में है. कांग्रेस के नेता अलग-अलग बैठक कर जनता का दिल जीतने का प्रयास कर रहे हैं. परासिया विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस नेताओंं के साथ संगठन पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. चुनावी रणनीति बनाई गई, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा छिंदवाड़ा में किए गए विकास की तारीफ कर दी है. (Former Minister Sukhdev Panse Statement)
विकास कार्यों की सराहना: छिंदवाड़ा जिला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है. कई विकास कार्यों को लेकर छिंदवाड़ा जिले में शुरुआत की गई थी. छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की बात हो या जेल की या अन्य विकास कार्यों की सभी कार्यों में बजट में कटौती का शिवराज सिंह चौहान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आरोप लगा चुके हैं. कमलनाथ छिंदवाड़ा के साथ जानबूझकर भेदभाव किए जाने की भी बात कह चुके हैं, लेकिन बैठक के दौरान कमलनाथ सरकार में रहे पूर्व पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने शिवराज सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना कर दी है.