छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. हालांकि, पूरे देश के लिहाज से देखा जाये तो मध्यप्रदेश में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 6 सीटों के लिए मतदान होना है. अब तक दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है.
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, राजनीतिक दलों ने अब तक घोषित नहीं किए प्रत्याशी - नामांक दाखिल
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, पहले चरण के दौरान सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर मतदान होगा, हालांकि राजनीति दलों ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं.
इन दिनों जो चर्चा का विषय बनी हुई है, वो है छिंदवाड़ा लोकसभा सीट. कमलनाथ की जगह छिंदवाड़ा सीट से इस बार कांग्रेस उनके बेटे नकुलनाथ को चुनावी मैदान में उतार सकती है, जबकि बीजेपी इस सीट पर अपने उम्मीदवार को लेकर माथापच्ची कर रही है. इधर, कांग्रेस से छिंदवाड़ा सीट पर टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ. उन्होंने क्षेत्र में प्रचार भी शुरू कर दिया है.
स्थानीय भाजपा के सूत्र बताते हैं कि भाजपा किसी आदिवासी नेता पर दांव लगा सकती है. भाजपा ने कमलनाथ के किले को ध्वस्त करने के लिए आलाकमान से किसी बड़े चेहरे की मांग की थी, जिला भाजपा की मानें तो उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के लिए कहा था, जिस पर पेंच फंसा हुआ है. शायद इसलिए कांग्रेस भी बीजेपी के पत्ते खुलने का इंतजार कर रही है.