छिंदवाड़ा।2004 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने (prahlad patel want fight lok sabha election) कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे छिंदवाड़ा (ls election against kamalnath) से एक बार लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन दूसरी बार पार्टी ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे प्रदेश में कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं मुझे चुनाव लड़ने के लिए सुरक्षित जगह तलाशने की जरूरत नहीं होती. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी उन्हें जहां से लड़ने को कहती है वे वहीं से चुनाव लड़ लेते हैं, जबकि दूसरे नेताओं के लिए वार्ड तक बदलना मुश्किल होता है.
प्रह्लाद पटेल बोले कमलनाथ के खिलाफ छिंदवाड़ा से फिर से लड़ना चाहता था चुनाव, पार्टी नहीं दिया टिकट - केंद्रीय मंत्री प्रह्रलाद पटेल छिंदवाड़ा से लड़ना चाहते थे चुनाव
2004 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने (prahlad patel want fight lok sabha election) कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे छिंदवाड़ा (ls election against kamalnath) से एक बार लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे
मेरी मंशा मैं छिंदवाडा से लड़ूं लोकसभा का चुनाव
छिंदवाड़ा भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वे एक बार फिर से छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव के लिए सीट तलाश रहे हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी तो हमेशा से मंशा थी कि मैं छिंदवाड़ा से ही लोकसभा का चुनाव लड़े ,लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो उसके लिए वे क्या कर सकते हैं.
2004 में कमलनाथ को दी थी कड़ी टक्कर
2004 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के मुकाबले प्रहलाद पटेल को मैदान में उतारा था. यहां प्रह्लाद पटेल ने कमलनाथ को कड़ी टक्कर दी थी. पटेल ने उनकी लाखों की जीत को हजारों में तब्दील कर दिया था और बहुत कम अंतर से चुनाव हारे थे. हालांकि वे दूसरी बार भी छिंदवाड़ा से ही चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.