मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, गाड़ियां की हो रही जब्ती

छिंदवाड़ा जिले में लॉकडाउन के दौरान एक गाड़ी में दो लोगों के सवार होने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत उनकी गाड़ियों को जब्त किया जा रहा है. जिसे लॉकडाउन खत्म होने के बाद न्यायालय द्वारा छोड़ी जाएगी.

Police vehicles seizing those who violate lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की गाड़ियां हो रही जब्त

By

Published : Mar 31, 2020, 5:32 PM IST

छिंदवाड़ा।देशभर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, वहीं छिंदवाड़ा जिले में बिना कुछ कारण सड़कों पर घूमने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. जिसमें एक बाइक पर दो लोग सवार होने और कार में सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन नहीं करने वालों की गाड़ी को पुलिस जब्त कर रही है. जिसे लॉकडाउन खत्म होने के बाद न्यायालय द्वारा ही छोड़ी जाएगी.

इस दौरान मेडिकल के काम से जो बाहर निकल रहे हैं, उनके लिए भी पुलिस ने दायरा बनाया है. इस दायरे के अनुसार एक बाइक पर केवल एक व्यक्ति ही जाएगा, अगर दो लोग जा रहे है, तो उचित कारण बताए नहीं तो गाड़ी जब्त की जा रही है. लगातार पुलिस सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कह रही है. वहीं लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे.

छिंदवाड़ा सीएसपी अशोक तिवारी ने बताया कि जो लोग बिना काम के घरों से बाहर निकल रहे है और एक गाड़ी में दो लोग सवार है उनपर कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत पुलिस गाड़ी को जब्त कर रही है, जिसे लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही न्यायालय द्वारा छोड़ी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details