छिंदवाड़ा।एक तरफ जहां कृषि कानूनों को लेकर किसान सड़कों पर विरोध जता रहे हैं, तो वहीं सरकार इसे किसानों के लिए हितकारी बता रही है. किसानों की स्थिति पर देश के मशहूर व्यंग्यकार और कवि सुदीप भोला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने किसानों पर लिखी अपनी कविताएं भी सुनाई.
आखरी के किसान के समर्थन में कवि सुदीप भोला
दुनिया भर में अपनी कविताओं के जरिए पहचान बनाने वाले कवि सुदीप भोला ने ईटीवी भारत से कहा कि अगर 135 करोड़ के देश में एक किसान भी इस कानून के विरोध में हैं तो मैं उसके साथ खड़ा हूं. लेकिन कोई उस किसान के साथ राजनीति करता है तो वे उस राजनेता के विरोध में हैं.