मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ बड़ी मुहिम, 'पॉलीथिन कचरा लाओ, खाना खाओं' - सिंगल यूज प्लॉस्टिक

छिंदवाड़ा में ' पॉलीथिन कचरा लाओ- खाना खाओ' स्कीम के तहत कचड़ा लाने वालों को दीनदयाल रसोई योजना के तहत भरपेट खाना मिल रहा है. नगर निगम ने शहर को सिंगल यूज प्लॉस्टिक से मुक्त करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है.

पॉलीथिन कचरा लाओ, खाना खाओं

By

Published : Oct 30, 2019, 2:03 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 8:15 PM IST

छिंदवाड़ा।गांधी जी की 150वीं जयंती पर देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी. जिसके बाद सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में नगर निगम कचरा और पॉलिथीन बीनने वालों को 'पॉलीथिन कचरा लाओ- खाना खाओ' योजना के तहत भरपेट खाना खिलाया जा रहा है. निगम का कहना है कि जो भी पॉलीथिन लाकर जमा करेगा, उसे फ्री में खाना दिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन बाकायदा दीनदयाल रसोई में पॉलीथिन लाने वालों को भरपेट खाना खिला रहा है.

पॉलीथिन कचरा लाओ, खाना खाओं

नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले का कहना है कि 'अभी तक 150 लोगों को चिह्नित किया गया है. जिन्हें एक टोकन दिया गया है. सभी को कचरा लाने के बदले खाना दिया जा रहा है. इसके अलावा भी दूसरे लोग जो कचरा बीनते हैं, उन्हें भी दीनदयाल रसोई में खाना खिलाया जाएगा'.

Last Updated : Oct 30, 2019, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details