छिंदवाड़ा।बेटे की बारात लेकर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने निकाय चुनाव प्रणाली को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष प्रणाली से अध्यक्ष व महापौर चुनने से शहर का विकास ज्यादा होता है, लेकिन सरकार ने कांग्रेस सरकार के फैसले को पलटा है तो इसका स्वागत हैं. पीसी शर्मा ने कहा कि अधिक निकायों में उनकी पार्टी चुनाव जीतकर आएगी.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी शर्मा विधानसभा में भाजपा को पुरानी परंपरा दोहराना चाहिए
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि पहले से परिपाटी चली आ रही है कि विधानसभा में अध्यक्ष रूलिंग पार्टी का होता है और उपाध्यक्ष विपक्ष का. लेकिन पिछली बार अध्यक्ष के चुनाव के समय भाजपा ने भी अपना अध्यक्ष उम्मीदवार मैदान में उतारा था, जिस कारण उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस ने विपक्ष को नहीं दिया था. लेकिन फिर से पुरानी परंपरा की शुरुआत करते हुए भाजपा को इस बार उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस को देना चाहिए.
कांग्रेस के पास सशक्त उम्मीदवार भाजपा से लोग नाराज
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा किसी भी प्रणाली से चुनाव कराये उनके पास हर नगर निगम और नगरीय निकाय चुनाव के लिए सशक्त और अच्छे उम्मीदवार हैं. क्योंकि भाजपा की रीति नीति से जनता परेशान हो गई है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे.