छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का ऐलान कर दिया है. 52 जिले के 875 जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए चुनाव होंगे. इसके अलावा जनपद पंचायत सदस्य 6771, सरपंच, 22921 और पंच के 363 726 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही छिंदवाड़ा जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले में 3 चरणों में निर्वाचन होंगे.
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून:कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, आगामी 30 मई को सुबह 10:30 बजे निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य शुरु हो जायेगा. इसी दिन स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा. नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 6 जून है.
कब और किस विकासखंड में होंगे चुनाव: आगामी 7 जून को सुबह 10:30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जायेगी और अभ्यर्थी 10 जून को दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस ले सकेंगे. अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा. आवश्यक होने पर पहले चरण के विकासखंडों छिंदवाडा, तामिया, हर्रई व अमरवाडा में 25 जून, दूसरे चरण के विकासखंडों सौंसर, पांढुर्णा, परासिया व बिछुआ में एक जुलाई और तीसरे चरण के विकासखंडों मोहखेड, जुन्नारदेव व चौरई में 8 जुलाई सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.