मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

छिंदवाड़ा में कचरे से बनाई जा रही है जैविक खाद, सस्ते दर पर है उपलब्ध - municipality corporation

नगर पालिका छिंदवाड़ा में कचरे का प्रसंस्करण कर उससे जैविक खाद बनाई जा रही है.10 दिन में बनने वाली खाद का आसपास का किसान लाभ ले रहे हैं.

By

Published : Mar 11, 2019, 2:58 PM IST

छिंदवाड़ा। नगर पालिका छिंदवाड़ा में कचरे का प्रसंस्करण कर उससे जैविक खाद बनाई जा रही है. खाद बनाने की प्रकिया में 10 से 11 दिनों का समय लगता है. खाद को ऑर्गेनिक कंपाउंड से मिलकर बनाया गया है, जिसके कारण इसकी गुणवत्ता काफी अच्छी है.

chhindwara

नगर पालिका ने कचरे का सदुपयोग कर जैविक खाद बनाया है. यह काम निगम द्वारा स्थापित केंद्रीय भवन निर्माण द्वारा किया जा रहा है.सुपरवाइजर ने बताया कि गीले कचरे से हम जैविक खाद बना रहे हैं. इसके साथ ही वर्मी कंपोस्ट भी बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां से रोजाना करीब 64 मैट्रिक टन कचरा निकलता है, जिसमें 60% गीला कचरा होता है. उन्होंने कहा कि हर दिन सड़ी-गली फल-सब्जियों को इकट्ठा कर उससे जैविक खाद बनाया जा रहा है.

नगर निगम कमिश्नर छिंदवाड़ा इच्छित गढ़पाले ने बताया कि वर्मी कांपलेक्स ऑर्गेनिक कंपाउंड मिलाकर गीली सब्जियों के साथ खाद बनाई जा रही है. यह खाद लगभग 10 दिन में तैयार हो जाती है. खाद का उपयोग लोग पार्कों और खेतों में उपयोग के लिए करते हैं. इसके साथ-साथ यह खाद काफी सस्ते दामों पर दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details