छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के फैसले का कृषि मंत्री कमल पटेल (kamal patel) ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा भाजपा की नीति, नियत और नेता अच्छे हैं ,इसलिए फैसला भी जनता के पक्ष में आया है. इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग को आरक्षण का लाभ मिलेगा. मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में चुनाव नहीं कराना चाहती है, इसीलिए वह बार बार कोर्ट जाती है. (Kamal Patel Statement on OBC reservation)
कांग्रेस पर तंज: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब साफ हो गया है कि, मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही होंगे. (Panchayat and urban body election OBC reservationin in Madhya Pradesh) सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि-
कोर्ट के इस फैसले के बाद कमलनाथ (kamalnath) के पेट में दर्द और बढ़ गया. क्योंकि कांग्रेस की पूरी कोशिश ओबीसी वर्ग को आरक्षण का लाभ ना पहुंचने देने की थी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के साथ कराने के लिए भाजपा की नीति और नियत साफ थी इसलिए फैसला भी पक्ष में आया. (BJP target on Congress)