मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नए चेहरों को मिलना चाहिए मौका, बदले नहीं तो पार्टी को होगा नुकसान- नकुलनाथ

कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग के बीच सांसद नकुल नाथ ने कहा कि नए चेहरे को मौका मिलना चाहिए, बदलते समय के साथ हम नहीं बदले तो, सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस को होगा.

Nakul Nath advice giving opportunities to new people in Congress
नकुलनाथ

By

Published : Dec 16, 2020, 3:33 AM IST

छिंदवाड़ा।कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग के बीच सांसद नकुल नाथ ने कहा कि नए चेहरे को मौका मिलना चाहिए, बदलते समय के साथ हम नहीं बदले तो, सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस को होगा. मीडिया से बात करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि पार्टी को नुकसान न हो इस के लिए मैं इस पक्ष में हुं की नए और युवा चेहरों को मौका मिलना चाहिए.

नए चेहरों को मिलना चाहिए मौका

नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले का मतदाता 70% लगभग 18 से 35 वर्ष की आयु के बीच का है. ऐसे में यह जरूरी भी हो जाता है कि उनका नेतृत्व करने के लिए उनके बीच से ही कोई हो.

छिंदवाड़ा में नकुलनाथ

पीएम मोदी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

नकुलनाथ ने कहा किप्रधानमंत्री ने तो बयान दे दिया लेकिन क्या दिल्ली बॉर्डर पर जो 10 लाख किसान आंदोलन कर रहे हैं, क्या वह सभी मूर्ख हैं, वह सभी किसान समर्थन मूल्य के लिए लड़ रहे हैं. जैसे यह सरकार रातों-रात तीन अध्यादेश लाकर राष्ट्रपति से हस्ताक्षर करवा सकती है, वैसे ही हमारी मांगे हैं कि सरकार समर्थन मूल्य का एक बिल लेकर रातों-रात राष्ट्रपति से हस्ताक्षर करवाएं.

छिंदवाड़ा में नकुलनाथ

नकुलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि बिल को किसान का हित में बताया था और विपक्षियों पार्टी पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया था. लेकिन अगर ऐसा होता को किसान कई दिनों से ऐसे नहीं डटा होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details