मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Vote Bank Politics: राजनीतिक गलियारों में दिखने लगा पंचायत चुनाव का असर, बीजेपी और कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बनाई रणनीति - Panchayat elections in MP

पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में असर दिखने लगा है. सभी पार्टी के स्थानीय नेता अपनी-अपनी दावेदारी भी रख रहे हैं. हालांकि उम्मीदवारों को टिकट मिलने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी, लेकिन प्रदेश स्तर के नेता से लेकर स्थानीय स्तर के नेता तक चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. (Chhindwara Congress and bjp meeting)

MP Vote Bank Politics
एमपी पंचायत चुनाव

By

Published : May 25, 2022, 6:08 AM IST

छिंदवाड़ा।पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और रणनीति बनाई. इधर भाजपा कार्यालय में भी जिला प्रभारी नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के गुर सिखाए. कमलनाथ बोले सामंजस्य बनाकर चुनाव होना चाहिए तो वहीं जालम सिंह पटेल ने कहा विकास ही चुनाव का नारा. (mp Panchayat elections)

स्थानीय स्तर के मुद्दों पर चुनाव: शहर के एक निजी होटल में कमलनाथ ने क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि, पंचायत चुनाव में कोई चुनाव चिन्ह नहीं होता, इसलिए एक ही पार्टी के 10 कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं. अगर आप एक एक कार्यकर्ता का सपोर्ट करोगे तो 9 आप के विपक्ष में हो जाएंगे. स्थानीय स्तर के मुद्दों को ध्यान में रखकर चुनाव लड़ाना है. ताकि हमारे कार्यकर्ता नाराज ना हो.

MP Vote Bank Politics: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले गर्माया दलित आंदोलन का मुद्दा, कांग्रेस का आरोप SC-ST वोटर्स से बीजेपी डरी

विकास के नाम पर वोट की तैयारी: इधर भाजपा ने नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल को चुनाव का प्रभारी बनाया है. उन्होंने भाजपा कार्यालय में बैठक के दौरान कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और विकास ही हमारा नारा होगा. गांव-गांव में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ व्यक्तियों को मिले इससे ही हमारी जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details