छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके परिवार ने वोट नहीं डाला, इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा लगातार उन पर जमकर हमला बोल रही है. इस हमले का जवाब देते हुए छिंदवाड़ा सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कहा कि, 'वोट डालना जनता का काम है हमारा नहीं.' (MP Panchayat Election 2022) (CM Shivraj Slams Kamalnmath)
कमलनाथ और उनके परिवार ने नहीं डाला वोट:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मोहखेड़ विकासखंड में भी वोट डाले गए हैं. प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए शुक्रवार को शिकारपुर ग्राम पंचायत में मतदान हुआ. मोहखेड़ विकासखंड के शिकारपुर गांव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के परिवार का मतदाता सूची में नाम है, लेकिन इस बार किसी ने भी वोटिंग नहीं किया. जिसके बाद अब ये राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है (Nakul Nath targeted BJP). इसी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के नेता लगातार कमलनाथ के परिवार पर जुबानी हमला कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ तक बताया है. साथ ही कहा है कि कमलनाथ का कांग्रेस में भी इंटरेस्ट नहीं है, इसलिए वे कांग्रेस को भी वोट नहीं कर रहे हैं.