मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Panchayat Election: कमलनाथ और नकुल नाथ के वोट नहीं डालने पर BJP ने साधा निशाना, सांसद ने जवाब में कहा- वोट डालना जनता का काम

By

Published : Jul 10, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 4:51 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके परिवार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट नहीं डालने पर भाजपा हमलावर है. इसी को लेकर कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भाजपा के निशाने का जवाब देते हुए कहा, वोट डालना जनता का काम हमारा नहीं. (MP Panchayat Election 2022) (CM Shivraj Slams Kamalnmath)

Nakul Nath targeted BJP said Voting is not our job
नकुल नाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा वोट देना हमारा काम नहीं

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके परिवार ने वोट नहीं डाला, इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा लगातार उन पर जमकर हमला बोल रही है. इस हमले का जवाब देते हुए छिंदवाड़ा सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कहा कि, 'वोट डालना जनता का काम है हमारा नहीं.' (MP Panchayat Election 2022) (CM Shivraj Slams Kamalnmath)

कमलनाथ और उनके परिवार ने नहीं डाला वोट:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मोहखेड़ विकासखंड में भी वोट डाले गए हैं. प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए शुक्रवार को शिकारपुर ग्राम पंचायत में मतदान हुआ. मोहखेड़ विकासखंड के शिकारपुर गांव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के परिवार का मतदाता सूची में नाम है, लेकिन इस बार किसी ने भी वोटिंग नहीं किया. जिसके बाद अब ये राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है (Nakul Nath targeted BJP). इसी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के नेता लगातार कमलनाथ के परिवार पर जुबानी हमला कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ तक बताया है. साथ ही कहा है कि कमलनाथ का कांग्रेस में भी इंटरेस्ट नहीं है, इसलिए वे कांग्रेस को भी वोट नहीं कर रहे हैं.

Moong Dal Politics in MP: "पैसे बचाने के लिये शिवराज सरकार किसानों की छाती पर मूंग दलने को तैयार है"

वोट करना जनता का काम:इस मामले में जब ईटीवी भारत ने छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ से सवाल किया तो उनका कहना था कि, वोट जनता करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव हार रही है इसलिए शिवराज सिंह चौहान ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब छिंदवाड़ा जिले की जनता बदलाव चाहती है और जनता कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद देगी. (Nakul Nath targeted BJP said Voting is not our job)

मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर कसा था तंज:सीएम ने बालाघाट में चुनावी सभा के दौरान कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश भर में जाकर वोट मांग रहे हैं, लेकिन खुद ने वोट नहीं डाला. सीएम ने इसे जनता का अपमान बताते हुए कहा कि - "मैंने खुद अपने ग्राम जैत पहुंचकर मतदान किया".

Last Updated : Jul 10, 2022, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details