छिंदवाड़ा।सांसद नकुलनाथ ने पत्र में लिखा है कि छिंदवाड़ा जिला कृषि प्रधान जिला है. यहां की अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर है. ऐसे में किसानों के खेतों में फसल की उपज ही बाजार की अच्छी स्थिति को निर्मित करती है. इस वर्ष निरंतर जारी बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है. शेष बची फसलों को समय पर खाद नहीं मिल पाया है. ऐसे में किसानों की लागत भी निकलना मुश्किल है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिले के कृषि मंत्री कमल पटेल को लिखे पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि जिन किसानों की फसलें बरसात से नष्ट हुई हैं उन्हें अविलम्ब मुआवजा राशि उपलब्ध करवाई जाए.
खाद की कमी करें दूर :सांसद नकुलनाथ ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि अत्याधिक व निरंतर बारिश होने के कारण किसानों की अधिकांश फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. शेष बची हुईं फसल ना के बराबर होंगी. वर्तमान में जिले के किसानों को यूरिया के संकट का सामना भी करना पड़ रहा है. किसी प्रकार से यूरिया मिल भी रहा है तो उसके अत्याधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं. सांसद नकुलनाथ ने पत्र में उल्लेख किया कि इससे मेरे जिले के किसान भाइयों को अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.