मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Kamalnath Attack on CM Shivraj:कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर कसा तंज, बोले "जहां नदी नहीं होती है वहां भी पुल बनाने की घोषणा कर देते हैं CM" - कमलनाथ सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज

सीएम शिवराज की घोषणाओं पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि विगत 18 वर्षों में शिवराज सिंह चौहान 20 हजार घोषणाएं कर चुके हैं वे घोषणावीर बन चुके हैं. जहां नदी नहीं होती वहां भी पुल निर्माण की घोषणा शिवराज सिंह चौहान कर देते हैं. भाजपा के पास अब पुलिस, पैसा और प्रशासन बचा है जनाधार तो पहले ही खो चुके हैं. है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सवाल है हमारे देश की सभ्यता, संस्कृति व भाईचारे को बचाने की, क्योंकि आज इन्हीं पर हमला हो रहा है. (former chief minister kamalnath) (kamalnath attack on cm shivraj) (mp former chief minister) (kamalnath attack on cm shivraj singh in chhindwara)

Kamalnath Attack on CM Shivraj
छिन्दवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर कसा तंज

By

Published : Oct 15, 2022, 11:07 PM IST

छिन्दवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है. छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि जहां पर नदी नहीं होती वहां पर भी शिवराज सिंह चौहान पुल बनाने की घोषणा कर देते हैं. दरअसल छिंदवाड़ा में जनपद व जिला पंचायत के समस्त प्रत्याशियों का एक सम्मेलन नागपुर रोड स्थित शहनाई लॉन में आयोजित किया गया था. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जिले भर के समस्त जनपद व जिला पंचायत के प्रत्याशीगण सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण को संबोधित कर रहे थे. (kamalnath attack on cm shivraj)

छिन्दवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर कसा तंज

देश की सभ्यता पर हमला:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचित सदस्यों को बधाई जो विजय नहीं हुए उनका भी हौसला बढ़ा है जो उन्होंने चुनाव मैदान में मेहनत की. चुनाव जीतने वाले मेरे पीछे नहीं बल्कि मेरे सामने बैठे हैं आप सभी भारत का इतिहास उठाकर देखिए, भारत देश भाईचारे, विभिन्न धर्म व संस्कृति वाला देश है. बाबा साहब अम्बेड़कर ने विभिन्न संस्कृति वाले देश का संविधान बनाया है. यह संविधान गलत हाथों में चला जाए तो क्या होगा यह आप सभी जानते हैं. कमलनाथ ने कहा कि आपको तय करना है कि देश मोदी जी की या भाजपा जी की पटरी पर चलें. चुनाव जीतने और हारने का सवाल नहीं है, सवाल है हमारे देश की सभ्यता, संस्कृति व भाईचारे को बचाने की, क्योंकि आज इन्हीं पर हमला हो रहा है. (former chief minister kamalnath)

प्रदेश का भविष्य अंधकार में: पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विगत 18 वर्षों से भाजपा ने जनता को केवल ठगने का कार्य किया है, स्वयं को किसान पुत्र कहने वाले शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. हमने 15 महीने की सरकार में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ पहली किस्त में ही कर दिया था, आगे भी निरंतर यह प्रक्रिया जारी थी, किन्तु षड्यंत्र रचकर भाजपा ने सरकार लूट ली और हम शेष किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाये. आज भी प्रदेश की भाजपा सरकार के पास किसानों को सशक्त बनाने के लिए कोई योजना नहीं है.कमलनाथ ने कहा कि गांव, जनपद, जिला पंचायत के साथ ही प्रदेश और देश के बारे में भी सोचिए. आज प्रश्न जीत और हार का नहीं है आज प्रश्न है प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखने का, क्योंकि आने वाली पीढ़ी को हम क्या दे रहे हैं जरा ये भी सोचिये, क्योंकि प्रदेश के भविष्य का भविष्य वर्तमान में ही अंधकार में डूबा हुआ है. (cm shivraj singh)

Dr Govind Singh Statement: वीडी शर्मा के बयान पर डॉक्टर गोविंद सिंह का पलटवार, कहा- लोहा गरम है चोट करना बाकी

सीएम शिवराज पर कसा तंज: सीएम शिवराज की घोषणाओं पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि विगत 18 वर्षों में शिवराज सिंह चौहान 20 हजार घोषणाएं कर चुके हैं वे घोषणावीर बन चुके हैं. जहां नदी नहीं होती वहां भी पुल निर्माण की घोषणा शिवराज सिंह चौहान कर देते हैं. भाजपा के पास अब पुलिस, पैसा और प्रशासन बचा है जनाधार तो पहले ही खो चुके हैं. कमलनाथ ने कहा कि मात्र 11 महीने चुनाव के बचे हैं आप सिर्फ अपने लिए या कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के भविष्य के लिए काम कीजिए, अगर नहीं करना है तो आप भी आराम कीजिए मैं भी आराम करता हूं. (mp former chief minister) (kamalnath attack on cm shivraj singh in chhindwara)

ABOUT THE AUTHOR

...view details