छिंदवाड़ा। नगर निगम (MP Urban Body Election 2022) का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिए गए दस्तावेजों ने नेताओं से सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. दरअसल, अब शराब पीने वाले लोग नेताजी से ब्रांडेड शराब की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर चुनाव लड़ने वाले नेता खासे परेशान नजर आ रहे हैं. कांग्रेस (Congress) ने जिला प्रशासन के इस फैसले की आलोचना की है. प्रत्याशियों द्वारा शराब बांट कर खर्चे में शामिल करने के मामले में कलेक्टर ने सफाई देते हुए कहा है कि 'ऐसे कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं. बल्कि प्रशासन की गलत फहमी की वजह से दस्तावेज प्रत्याशियों तक पहुंच गए'.
प्रचार से ज्यादा शराबियों की समस्या सुलझाने में जुटे नेताजी: छिंदवाड़ा नगर निगम का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को निर्वाचन कार्यालय द्वारा खर्चे की एक बुकलेट दी जाती है. जिसमें लिखा जाता है कि जिस वस्तु में जो खर्च किया जाएगा उस निर्वाचन कार्यालय को सूचित करना होगा. इसी सूची में 883 ब्रांडेड शराबों के रेट सहित लिस्ट है. इस सूची के सार्वजनिक होते ही अब शराब के शौकीन नेताओं से शराब की डिमांड करने लगे हैं. इसको लेकर नेता प्रचार में कम शराबियों की समस्या सुलझाने में लगे हैं. प्रत्याशियों का कहना है कि 'जनप्रतिनिधि ही गलत काम करेगा तो जनता में क्या मैसेज जाएगा, यह संविधान के खिलाफ भी है'.