छिंदवाड़ा।कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने पर करीब ढाई साल बाद आज से एमपी बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. वहीं आज 12वीं कक्षा के अंग्रेजी प्रश्न पत्र के दौरान छिंदवाड़ा के शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल परीक्षा केंद्र में एमपी बोर्ड की गाइडलाइन का दोहरा मापदंड नजर आया. दरअसल, जहां कुछ कक्षाओं में बच्चों को जूते-चप्पल बाहर उतरवाए गए तो वहीं, कुछ छात्रों को परीक्षा हॉल में जूते-चप्पल पहन कर एग्जाम देने मिला.
दिव्यांगों के लिए विशेष छूट
जबलपुर संभाग से आए अधिकारी आरएन तिवारी ने बताया कि, जो बच्चे 40% से अधिक दिव्यांग हैं उन्हें 3 घंटे की बजाय 4 घंटे तक एग्जाम देने के निर्देश हैं, वहीं दिव्यांग आवश्यकता अनुसार लेखन कार्य के लिए व्यक्ति भी रख सकते हैं.