छिंदवाड़ा।रबी के सीजन में समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए पंजीयन के सिर्फ दो दिन बचे हैं और जिले में पिछले साल की तुलना में करीब 20 हजार किसानों का पंजीयन नहीं हो सका है. जिसको लेकर पंजीयन के लिए किसानों के तकनीकी समस्याएं का सामना करना पड़ रहा है.
20 हजार से ज्यादा अन्नदाताओं को नहीं मिलेगा समर्थन मूल्य का लाभ! ये है दिक्कत की असल वजह
शिवराज सरकार ने समर्थन मूल्य पर किसानों से उपज खरीदने के लिए इस बार आधार कार्ड से मोबाइल नंबर और बैंक खाता लिंक होना अनिवार्य कर दिया है. इसी वजह से पंजीयन होने के बाद ही ओटीपी किसानों के मोबाइल पर आएगी. अधिकतर किसानों की आधार से मोबाइल नंबर और बैंक खाते लिंक नहीं होने की वजह से शुरू से यह दिक्कत आ रही है, जिसके कारण करीब 20 हजार किसानों के पंजीयन पेंडिंग हैं.
प्रशासन ने खरीदी केंद्रों पर लगाया था कैंप
किसानों के सामने आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने छिंदवाड़ा के अधिकतर खरीदी केंद्रों में कैंप लगाकर आधार अपडेट भी कराए थे, लेकिन कई किसानों के बैंक खाते लिंक नहीं हुए हैं. इस वजह से अब समस्या का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि उनके पास अभी दो दिन और है जिसमें छिंदवाड़ा जिले में करीब 60 हजार किसानों के पंजीयन होने की उम्मीद है.
अब...नागपुर नहीं 'सतपुड़ा ऑरेंज' कहिए जनाब, यूएई तक बिखेरेगा अपनी मिठास, लोगो भी डिजाइन, बनेगी नई पहचान
2021 में हुए थे 66537 किसानों के पंजीयन।
जिला आपूर्ति अधिकारी आरपी शर्मा ने बताया कि, 2021 के रबी विपणन वर्ष में 66537 किसानों के समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी के पंजीयन किए गए थे. इस बार अभी यह लगभग 47000 पर पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 60 हजार तक पंजीयन पूरा कर लेंगे. उन्होंने बताया कि, कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही थी जिन्हें दुरुस्त किया गया है. फिलहाल उन्होंने किसानों से अपील की है कि, जिसका पंजीयन नहीं हुआ है वह जल्द से जल्द अपना पंजीयन कराएं.