मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Allegations on Kamal Patel: मंत्री ने लड़की द्वारा लगाए गए आरोप बताए बेबुनियाद, बोले, कांग्रेस और लड़के पर दर्ज करूंगा मानहानि का केस - लड़की ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर लगाए आरोप

Allegations on Kamal Patel: लव मैरिज करने के बाद एक लड़की ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर लगाए संगीन आरोप लगाए थे, जिस पर अब भाजपा नेता ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. कमल पटेल ने कहा कि लड़का कांग्रेसी मानसिकता का है, इसलिए मैं उस पर और कांग्रेस पर मानहानि का दावा करूंगा. Kamal Patel Denied on Allegations

Allegations on Kamal Patel
कमल पटेल ने लड़की द्वारा लगाए गए आरोप बताए बेबुनियाद

By

Published : Aug 19, 2022, 2:29 PM IST

छिंदवाड़ा।लव मैरिज करने के बाद एक लड़की ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर संगीन आरोप लगाए थे, जिस पर कमल पटेल ने कहा है कि "लड़का खुद बदमाश और अपराधिक प्रवृत्ति का है. मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, मैं कांग्रेस सहित उस लड़के पर मानहानि का केस दर्ज करूंगा." Allegations on Kamal Patel

कमल पटेल ने लड़की द्वारा लगाए गए आरोप बताए बेबुनियाद

कमल पटेल करेंगे मानहानि का दावा:कमल पटेल बोले कि, "जिस युवक और युवती ने शादी की है, उसमें युवक अपराधिक प्रवृत्ति का और बदमाश है. मैं इस मामले में मानहानि का दावा करूंगा. वह कांग्रेसी मानसिकता का है, इसलिए मैं साथ ही कांग्रेस पर भी मानहानि का दावा करूंगा. अगर उनके पास कोई सबूत है तो वे पेश करें.

लड़की ने लगाए थे आरोप:दरअसल एक लड़की ने एक युवक से लव मैरिज की है, उसके बाद नव दंपत्ति दर-दर भटक कर जंगलों में रहने को मजबूर है. उन्होंने एक वीडियो वायरल कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि, "मुझे और मेरे पति को मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से जान का खतरा है. वह हमें कहीं भी मरवा सकते हैं, यदि अब मुझे या मेरे पति को परेशान किया गया तो हम दोनों सुसाइड कर लेंगे और इसके जिम्मेदार कमल पटेल होंगे."

Allegations on Kamal Patel लव मैरिज करने के बाद लड़की ने कृषि मंत्री पर लगाए संगीन आरोप, कांग्रेस ने कहा Video की जांच हो

कांग्रेस ने की जांच की मांग:इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जांच की मांग की है. उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, "मामा जी यह भांजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कह रही है कि ने आप के कृषि मंत्री कमल पटेल से खतरा है. निवेदन है कि इस वीडियो की सच्चाई का पता लगाकर इन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जावे." kamal patel denied on allegations

ABOUT THE AUTHOR

...view details