छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के नियम में बदलाव के चलते 91 जोड़ों की सामूहिक शादी कैंसिल होने का मामला सामने आया है. दरअसल, ग्राम पंचायत भाजी पानी में ग्राम पंचायत ने अपने स्तर पर 91 जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह के लिए तैयार किया था और 19 अप्रैल को शादी का कार्यक्रम भी तय हुआ था, लेकिन नियम में बदलाव के चलते कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा. बाद में मजबूरन परिजनों ने अपने अपने स्तर से शादियां की. (CM Kanya Vivah Yojana) (Mass wedding ceremony canceled in Chhindwara)
ग्राम पंचायत के सहयोग से आदिवासियों कार्यक्रम में होना था विवाह:ग्राम पंचायत भाजी पानी में आदिवासियों का कार्यक्रम कोया पुनेम सत्य ज्ञान का आयोजन 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच किया गया था. इसी में 19 अप्रैल को सामूहिक विवाह का आयोजन रखा गया था, जिसके लिए 91 जोड़े तैयार किए गए थे. इन जोड़ों से 500 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी ली गई थी, ग्राम पंचायत सरपंच ने कहा था कि सभी जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ मिलेगा.
सारी तैयारियों के बाद अचानक कैंसिल हुई 91 जोड़ों की शादी:गांव में शादी का मंडप सज चुका था दुल्हन को हल्दी लग चुकी थी और भोजन भी तैयार था. सिर्फ कुछ रश्में बाकि थी कि अचानक परिजनों को सरपंच का फोन आया कि शादी समारोह में नहीं हो सकती. इसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई, वहीं मामले में परिजनों का कहना है कि पहले उन्हें 5 जोड़े तैयार करने के लिए कहा गया था, फिर धीरे-धीरे 91 जोड़े हो गए, लेकिन अचानक सरपंच ने कहा कि पंचायत की तरफ से शादियां कैंसिल कर दी गई.