मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

छिंदवाड़ा में मनाया जा रहा गांधी शताब्दी समारोह, सीएम कमलनाथ करेंगे शिरकत - छिंदवाड़ा में आयोजित होगा गांधी शताब्दी समारोह

सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में गांधी शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. आज शहर के एसएएफ ग्राउंड में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें जिले भर के करीब 25 हजार विद्यार्थी एक साथ गांधीजी का प्रिय भजन गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है.

cm kamal nath
सीएम कमलनाथ

By

Published : Jan 6, 2020, 9:30 AM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में गांधी प्रवास शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम कमलनाथ करेंगे. यह आयोजन शहर के एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया है. जिसमें जिलेभर के स्कूल और कॉलेजों के करीब 25 हजार विद्यार्थी महात्मा गांधी का प्रिय भजन गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं.

गांधी शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे सीएम कमलनाथ


कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सुरक्षा की दृष्टि से शहर में पुलिस बल तैनात किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ, स्थानीय सांसद नकुल नाथ के अलावा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे भी मौजूद रहेंगे.


महात्मा गांधी के छिंदवाड़ा में पहुंचने की याद में मनाया जाता है समारोह
बता दें कि महात्मा गांधी पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे थे. उसके बाद से यहां गांधी शताब्दी समारोह आयोजित किया जाता है. सीएम कमलनाथ इस दौरान कई योजनाओं को शुभारंभ भी करेंगे. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने बताया कि आयोजन में 25 हजार बच्चे एक साथ गांधीजी का प्रिय भजन गाएंगे. जिसके लिए विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details